वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. बौद्ध धर्म की जन्मभूमि है
(A) भारत (C) तिब्बत (B) चीन (D) भूटान
2. कसने कहा कि “ग्रीक भाषा से भी संस्कृत का काल पुराना है?”
(A) गुणाकर मूले (B) मैक्समूलर
(C) भीमराव अंबेडकर (D) महात्मा गांधी
3. वैज्ञानिकों को अनायास ही अपने ओर आकृष्ट कर लेती है।” यह पंक्ति किस पाठ से उक्त है?
(A) नागरी लिपि (B) शिक्षा और संस्कृति
(C) परंपरा का मूल्यांकन (D) भारत से हम क्या सीखें
4. ‘भारत से हम क्या सीखें क्या है?
(A) निबंध (B) कहानी (C) भाषण (D) व्यक्तिचित्र
5. मैक्समूलर के अनुसार सच्ये भारत के दर्शन कहाँ हो सकते हैं?
(A) मुंबई में (B) दिल्ली में
(C) ग्रामीण भारत में (D) कोलकाता में
6. प्लेटो और कान्ट थे महान
(A) वीर (B) दार्शनिक (C) नाविक (D) सैनिक
7. ‘मेघदूत’ का जर्मन में अनुवाद किसने किया?
(A) ईश्वर पेटलीकर ने (B) रूसो ने
(C) मैक्समूलर ने (D) सातकोड़ी होता ने
8. स्वामी विवेकानंद ने ‘वेदान्तियों का वेदान्ती’ किसे कहा है?
(A) टी. एस. इलियट को (B) दयानंद सरस्वती को
(C) मैक्समूलर को (D) राजा राममोहन राय को
9. दारिस नामक सोने के सिक्कों से भरा घड़ा किसे मिला था?
(A) हेकल (B) हकर्स
(C) वारेन हेस्टिंग्स (D) विलियम जोन्स
10. भारत कहाँ बसता है?
(A) दिल्ली के पास (B) गाँवों में
(C) शहरों में (D) लोगों के मन में
11. फ्रेड्रिक मैक्समूलर किस पाठ के रचयिता हैं?
(A) श्रम-विभाजन और जाति-प्रथा
(B) नागरी लिपि
(C) भारत से हम क्या सीखें
(D) पंरपरा का मूल्यांकन
12. “मैक्समूलर” का जन्म कब हुआ था?
(A) 1916 (B) 1823
(C) 1824 (D) 1919
13. “मैक्समूलर” के पिता का क्या नाम था?
(A) फैडरिक (B) डैविड
(C) विल्हेल्म मूलर (D) फणनवीस मूलर
14. “वारेन हेस्टिंग्स” को कितने सोने के सिक्के मिले थे?
(A) 172 (B) 175
(C) 170 (D) 173
15. ‘दारिस’ किसको कहा जाता है?
(A) पत्थर के सिक्के (B) पीतल के सिक्के
(C) ताँबे के सिक्के (D) सोने के सिक्के
16. “भारत से हम क्या सीखें” के लेखक कौन हैं?
(A) भीमराव अंबेदकर (B) मैक्समूलर
(C) अमरकांत (D) बिरजू महाराज
17. मैक्समूलर का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) पटना (B) जर्मनी (C) दिल्ली (D) छपरा
18. सर्वाधिक सम्पदा और प्राकृतिक सौन्दर्य में कौन सा देश परिपूर्ण है?
(A) नेपाल (B) अमेरिका (C) भारत (D) फ्रांस
19. लेखक के अनुसार जो लोग भारत घूमकर आए है उन्हें भारत के कौन
से शहर याद होंगे?
(A) कलकत्ता, बम्बई, मद्रास
(B) लखनऊ, बम्बई, मद्रास
(C) कलकत्ता, बम्बई, बिहार
(D) लखनऊ, बिहार, कलकत्ता
20. मैक्समूलर ने उपनिषदों “कठ तथा केन” का किस भाषा में अनुवाद
किया था?
(A) जर्मन
(B) अरबी
(C) संस्कृत
(D) हिन्दी
21. मैक्समूलर कहाँ के रहनेवाले थे?
(A) इंगलैंड (B) जर्मनी
(C) अमेरिका (D) श्रीलंका
22. “शाहनामा” का रचना काल है?
(A) नौवी-दसवीं सदी (B) आठवीं से नौवीं सदी
(C) दसवीं-ग्यारहवीं सदी (D) नौवीं-दसवीं सदी
23. “वारेन हेस्टिंग्स” ने दारिसनामक सोने के सिक्के उपहार के रूप में
किसको दिए.?
(A) रानी विक्टोरिया
(B) बहादुर शाहजफर
(C) ईस्ट इंडिया कम्पनी के मालिक
(D) जनरल डायर
24. रानी विक्टोरिया ने मैक्समूलर को किस उपाधि के लिए बुलाया था?
(A) कवि (B) नाइट (C) गायक (D) डॉक्टर
25. मैक्समूलर को स्वामी विवेकानंद ने क्या कहाँ था?
(A) वेदांतियों का भी वेदांती
(B) पंडित
(C) ज्ञानी
(D) विद्वान
26. पारस्आिविन्योर्म का क्या नाम है? ..
(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) वैदिक धर्म
(D) जरथुम्न
27. मैक्समूलर की मृत्यु कब हुई थी? ।
(A) 18 फरवरी 1916 ई.
(B) सितंबर 1961 ई.
(C) अक्टूबर 1900 ई.
(D) 6 दिसम्बर 1907 ई.
________________________________________________
Social site:-
_________________________________________________
Thanks for visit
Team ‘THE UNIQUE CLASS’
_________________________________
Leave a comment