Class 10th Sanskrit chaper 2 objective question
पाटलिपुत्रवैभवम्
1. गोलघर कहाँ है ?
(A) दरभंगा में
(B) पटना में
(C) भागलपुर में
(D) गया में
उत्तर- (B) पटना में
2. पटना में हमेशा युद्ध, आग और बाढ़ का भय रहेगा ।’ किसने कहा था ?
(A) भगवान् बुद्ध
(B) भगवान् महावीर
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) मेगास्थनीज
उत्तर- (A) भगवान् बुद्ध
3. पाटलिपुत्र पटना के नाम से कब प्रसिद्ध हुआ ?
(A) भगवान् बुद्ध के समय में
(B) मुगल काल में
(C) मध्यकाल में
(D) अंग्रेजों के शासन काल में
उत्तर- (C) मध्यकाल में
4. पाटलिपुत्र नगर में क्या प्रसिद्ध है ?
(A) ताजमहल
(B) गोलघर
(C) राजमहल
(D) जलमीनार
उत्तर- (B) गोलघर
5. पाटलिपुत्र का नामान्तर क्या है ?
(A) कुसुमपुर
(B) माधवपुर
(C) राघवपुर
(D) तक्षशिला
उत्तर- (A) कुसुमपुर
6. ‘पाटलिपुत्र वैभवम्’ पाठ में किस नगर का वर्णन है ?
(A) आरा
(B) पाटलिपुत्र
(C) बोधगया
(D) राजगृह
उत्तर- (B) पाटलिपुत्र
7. पाटलिपुत्र किस प्रांत की राजधानी थी ?
(A) बिहार
(B) केरल
(C) झारखंड
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- (A) बिहार
8. पाटलिग्राम भविष्य में किस नाम से विख्यात हुआ ?
(A) भागलपुर
(B) चम्पारण
(C) राँची
(D) पाटलिपुत्र
उत्तर- (D) पाटलिपुत्र
9. पाटलिपुत्र शब्द किस पुष्पों के पुत्तलिका रचना को आश्रय मानकर प्रचलित किया गया ?
(A) कदम्ब पुष्पों
(B) शिरीष पुष्पों
(C) पाटल पुष्पों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) पाटल पुष्पों
10. किसके काल में पाटलिपुत्र अधिक समृद्धि हुई ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्यकाल में
(B) अशोक काल में
(C) बुद्ध काल में
(D) मुगलवंश काल में
उत्तर- (A) चन्द्रगुप्त मौर्यकाल में
11. किसके समय में पाटलिग्राम स्थित था ?
(A) मौर्यकाल में
(B) अशोक काल में
(C) बुद्ध काल में
(D) मेगास्थनीज काल में
उत्तर- (C) बुद्ध काल में
12. किस वंश के समय में पाटलिपुत्र का समुद्धार हुआ ?
(A) मुगलवंश शासन काल
(B) मौर्य शासन काल
(C) आंग्ल शासन काल
(D) गुप्त शासन काल
उत्तर- (A) मुगलवंश शासन काल
13. किसने कहा कि भविष्य में पाटलिग्राम महानगर होगा ?
(A) बुद्ध
(B) शुकदेव
(C) शंकराचार्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) बुद्ध
14. किस साहित्य ग्रन्थ में पाटलिपुत्र के हजारों वर्ष पुराना नाम का वर्णन है ?
(A) हिन्दी साहित्य
(B) संस्कृत साहित्य
(C) मुद्राराक्षस
(D) कादम्बरी
उत्तर- (C) मुद्राराक्षस
15. बुद्धकाल में पाटलिपुत्र नगर का क्या नाम था ?
(A) पाटलिग्राम
(B) पुरुषपुर
(C) कुसुमपुर
(D) माधवपुर
उत्तर- (A) पाटलिग्राम
16. बुद्धकाल में पाटलिग्राम कहाँ अवस्थित था ?
(A) गंगा नदी के किनारे
(B) यमुना नदी के किनारे
(C) सरयू नदी के किनारे
(D) सोन नदी के किनारे
उत्तर- (A) गंगा नदी के किनारे
17. यूनान का कौन राजदूत अपने संस्मरण में पाटलिपुत्र का वर्णन किया है ?
(A) फाह्यान
(B) ह्वेनसांग
(C) इत्सिंग
(D) मेगास्थनीज
उत्तर- (D) मेगास्थनीज
18. मध्यकाल में पाटलिपुत्र किस नाम से जाना जाता था ?
(A) पटना
(C) चम्पारण
(B) कुसुमपुर
(D) पुष्पपुर
उत्तर- (A) पटना
19. सरस्वती का कुलगृह कौन सा महानगर था ?
(A) भागलपुर
(B) नालन्दा
(C) पाटलिपुत्र
(D) दरभंगा
उत्तर- (C) पाटलिपुत्र
20.’परिभूतपुरन्दरस्थानम्’ की संज्ञा किसे दी गई है ?
(A) पाटलिपुत्र नगर
(B) गुप्त वंश
(C) बुद्ध
(D) मुद्राराक्षस
उत्तर- (A) पाटलिपुत्र नगर
21. कुसुमपुर एवं पुष्पपुर किस नगर का प्राचीन नाम है ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) राँची
(C) सहसराम
(D) दरभंगा
उत्तर- (A) पाटलिपुत्र
22. पटना में बहुत बार कौन आए ?
(A) महावीर
(B) अकबर
(C) दशरथ
(D) भगवान बुद्ध
उत्तर- (D) भगवान बुद्ध
23. पटना ( पाटलिपुत्र ) का इतिहास कितना पुराना है ?
(A) 2500 वर्ष
(B) 2000 वर्ष
(C) 1500 वर्ष
(D) 1000 वर्ष
उत्तर- (A) 2500 वर्ष
24. पटना नगर की पालिका देवी कौन है ?
(A) शीतला देवी
(B) काली देवी
(C) पटन देवी
(D) गौरी देवी
उत्तर- (C) पटन देवी
25. पटना शब्द की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है ?
(A) पाटल
(B) पत्तन
(C) पटन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) पत्तन
26. गुरु गोविन्द सिंह किस धर्म के गुरु थे ?
(A) हिन्दू
(B) जैन
(C) बौद्ध
(D) सिख
उत्तर- (D) सिख
27. पटना के किस दिशा में गंगानदी बहती है ?
(A) उत्तर दिशा में
(B) पश्चिम दिशा में
(C) दक्षिण दिशा में
(D) पुरब दिशा में
उत्तर- (A) उत्तर दिशा में
28. गंगा नदी के ऊपर पटना में किस सेतु का निर्माण हुआ है ?
(A) कृष्ण सेतु
(C) गाँधी सेतु
(B) इन्दिरा सेतु
(D) नेहरू सेतु
उत्तर- (C) गाँधी सेतु
29. गाँधी सेतु किस महादेश का दीर्घतम सेतु है ?
(A) एशिया
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) अफ्रीका
(D) यूरोप
उत्तर- (A) एशिया
30. बिहार की राजधानी कहाँ है ?
(A) पटना
(B) सारण
(C) भागलपुर
(D) भोजपुर
उत्तर- (A) पटना
31. गुरु गोविन्द सिंह का जन्म स्थान कहाँ है ?
(A) पटना
(B) पंजाब
(C) द्वारिका
(D) हरियाणा
उत्तर- (A) पटना
32. पाटलिपुत्र किस नदी के किनारे अवस्थित है ?
(A) गङ्गा
(B) सोन
(C) पुनपुन
(D) गंडक
उत्तर- (A) गङ्गा
33. सिख सम्प्रदाय के दशवें गुरु कौन थे ?
(A) गुरु गोविन्द सिंह
(B) मनमोहन सिंह
(C) अमर सिंह
(D) तेजबहादुर सिंह
उत्तर- (A) गुरु गोविन्द सिंह
34. किसके समय में नगर की शोभा व रक्षाव्यवस्था अत्यन्त उत्कृष्ट था ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्यकाल में
(B) अशोक काल में
(C) बुद्धकाल में
(D) मुगलवंश काल में
उत्तर- (A) चन्द्रगुप्त मौर्यकाल में
35. कौमुदी महोत्सव किसके शासन काल में मनाया जाता था?
(A) मुगलवंश शासन काल में
(B) गुप्तवंश शासन काल में
(C) आंग्ल शासन काल में
(D) मौर्यवंश शासन काल में
उत्तर-(B) गुप्तवंश शासन काल में
36. कौमुदी महोत्सव किस ऋतु में मनाया जाता था ?
(A) बसन्त ऋतु में
(B) वर्षा ऋतु में
(C) ग्रीष्म ऋतु में
(D) शरद ऋतु में
उत्तर- (D) शरद ऋतु में
37. ‘कुट्टनीमतम्’ काव्य के कवि कौन हैं ?
(A) राजशेखर :
(B) दामोदर गुप्तः
(C) विशाखा दत्तः
(D) कालिदासः.
उत्तर- (B) दामोदर गुप्तः
38. गुरुगोविन्द सिंह का जन्म स्थान किस नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) गुरुग्राम
(B) गुरुद्वारा
(C) गुरुगाँव
(D) गुरुघर
उत्तर- (B) गुरुद्वारा
39. यूनान का राजदूत कौन था ?
(A) फाह्यान
(B) ह्वेनसांग
(C) मेगास्थनीज
(D) इत्सिंग
उत्तर- (C) मेगास्थनीज
40. राजशेखर की रचना कौन-सी है ?
(A) काव्यमीमांसा
(B) कुट्टनीमतम्
(C) मुद्राराक्षस
(D) यात्रा संस्मरण
उत्तर- (A) काव्यमीमांसा
41. पुरन्दर’ का पर्याय कौन है ?
(A) इन्द्र
(B) शिव
(C) महीधर
(D) सरस्वती
उत्तर- (A) इन्द्र
42. दामोदर गुप्त का निम्न में कौन-सा ग्रन्थ है ?
(A) कुट्टनीमतम्
(B) काव्यमीमांसा
(C) मित्रलाभ
(D) कौमुदी
उत्तर- (A) कुट्टनीमतम्
43. नगर के समीप किसका बहुत-सा उत्पादन होता था ?
(A) फल का
(B) फूल का
(C) अन्न का
(D) छुहाड़ा का
उत्तर- (B) फूल का
44. गुप्त शासनकाल में कौन महोत्सव अत्यन्त प्रचलित था ?
(A) होलिकोत्सव
(B) कौमुदी महोत्सव
(C) आत्म कथा
(D) संस्मरण
उत्तर- (B) कौमुदी महोत्सव
45. विदेशी यात्री मेगास्थनीज ने पटना के वर्णन में क्या लिखा ?
(A) आत्मकथा
(B) निबंध
(C) संस्मरण
(D) लेख
उत्तर- (C) संस्मरण
46. कवि शिक्षा प्रमुख ग्रन्थ किसकी रचना है ?
(A) भवभूति
(B) राजशेखर
(C) कालिदास
(D) माघ
उत्तर- (B) राजशेखर
47. काव्यमीमांसा का रचनाकार कौन है ?
(A) वररुचि
(B) राजशेखरः
(C) कालिदास
(D) विशाखादतः
उत्तर- (B) राजशेखरः
48. यूनान का राजदूत कौन था ?
(A) फाह्यान
(B) हुवेन्सांग
(C) मेगास्थनीज
(D) इत्सिंग
उत्तर- (C) मेगास्थनीज
49. कुट्टनीमतम् काव्य के कवि कौन है ?
(A) राजशेखरः
(B) विशाखादतः
(C) दामोदर गुप्तः
(D) कालिदासः
उत्तर- (C) दामोदर गुप्तः
50. ग्रामोSयं महानगरं भविष्यति किन्तु कल्हस्य अग्निदाहस्य जलपुरस्य च भयात् सर्वदाक्रान्तं भविष्यति, यह किनकी उक्ति है ?
(A) बुद्ध
(B) महावीर
(C) चन्द्रगुप्त
(D) समुद्रगुप्त
उत्तर- (A) बुद्ध
51. ‘पटलपुष्पों की पुत्तलिका’ रचना के आधार पर पटना का कौन सा नाम है ?
(A) पुष्पपुर
(B) कुसुमपुर
(C) पाटलिपुत्र
(D) पटना
उत्तर- (C) पाटलिपुत्र
Click link to download pdf :
Class 10th Sanskrit chaper 2 objective question
Leave a comment